मरने के चार दिन बाद आई जांच रिपोर्ट ,कोरोना पॉजिटिव निकला
April 8, 2020
रतलाम / इंदौर। एक व्यक्ति की मौत के चार दिन बाद कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट के चलते इंदौर और रतलाम दोनों जिलों में हड़कम्प्प मचा हुआ है।
दरअसल मो भाई को बीमार होने पर इंदौर के अस्पताल में कराया गया था। खांसी तकलीफ थी। उनका कोरोना जांच का सेम्पल भी लिया गया था। लेकिन विगत चार अप्रैल को बाबू भाई की मौत हो गयी। वैसे तो वे वर्षों से इंदौर में ही रहते थे लेकिन वे मूलत रतलाम के रहने वाले थे सो परिजन उनके शव को लेकर वहीँ गए और वहीँ उन्हें दफनाया गया।
आज जब जांच रिपोर्ट आई तो उसमे बाबू भाई की जांच कोविद पोसिटिव पायी गयी। इसके बाद दोनों जिलों में हड़कंप मच गया। रतलाम और इंदौर के उनके दस परिजनों को तत्काल कोरेन्टाइन करके उनके सेम्पल लिए गए इसके अलावा जनाज़े में शामिल सभी लोगों को कोरेन्टाइन कराया गया है। घर – घर जांच कराई जा रही है।