घरों में पूजा और सोशल मीडिया पर बधाई सन्देश देकर न रही है महावीर जयंती
April 6, 2020

ग्वालियर। आज पूरा देश जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थकंर भगवान् महावीर स्वामी की जयंती भक्तिभाव से मना रहा है लेकिन हजारों वर्षों में पहला मौक़ा है जब भगवान की जयंती एकदम अलग अंदाज़ में मनाई गयी।
महावीर जयंती पर जैन मंदिरों में सजावट की जाती थी तथा सभी भगवान् के दर्शन और पूजा अर्चना करने मंदिरों में पहुँचते थे। हरेक जैन मंदिर में भीड़भाड़ भरा उत्सव होता था लेकिन कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही राष्ट्रव्यापी जंग के मद्देनज़र रखकर सभी जैन मुनियों और शास्त्रियों ने समाज से अपील की है कि वे लॉक डाउन का पालन करें। सोशल डिस्टेंटिंग में भागीदार बनें मंदिरों की जगह घर में ही पूजा अर्चना करें।
इसका असर आज जैन मंदिरों में साफ़ दिखाई दिया। मंदिरों में सिर्फ पुजारियों ने सीमित लोगों के साथ पूजा और समाज के लोगों ने घरों में ही पूजा आठ कर भगवान् महावीर का जन्मदिन मनाया। लोगों ने सोशल मीडिया पर भी एक दुसरे को बधाई सन्देश भेजकर या फील फोन पर बधाई देकर जयंती मनाई।