कोरोना से मृत युवक के सास – ससुर अस्पताल से भागे
April 6, 2020
छिंदवाडा। यहाँ के जिला अस्पताल में निगरानी में रह रहे एक दंपत्ति के अस्पताल से फरार हो का पता चलने के बाद पूरे प्रशासन के हाथ -पाऊँ फूल गए हैं। प्रशासन और पुलिस की टीमें इन्हे तलाशने में पुलिस और प्रशासन की टीमें जुटी हुईं है लेकिन अभी तक इनका कोई सुराग नहीं लगा है।
कुछ दिनों पहले जिले में पहला कोरोना पीड़ित युवक मिला था जिसकी इलाज़ के दौरान ही मौत हो गई थी। प्रशासन ने जब इसकी ट्रेवल हिस्ट्री तलाशी तो पता चला कि बीमारी के दौरान वह अपने ससुर और सास से मिलने भी गया था। इसके बाद प्रशासन ने उन्हें भी एहतियातन अस्पताल में भर्ती करके आइसोलेशन में रखा था लेकिन आज तड़के वे अचानक भाग निकले। इसमें अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही साफ़ जाहिर हो रही है।