Now Reading
क्वारंटाइन हेतु 6 होटल एवं रिसोर्ट चिन्हित

क्वारंटाइन हेतु 6 होटल एवं रिसोर्ट चिन्हित

 

ग्वालियर / कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु जिलों में 14 अप्रैल 2020 तक लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन के दौरान ऐसे व्यक्ति जो जिले के बाहर से जिले में प्रवेश कर रहे हैं। उनका मेडीकल परीक्षण उपरांत उन्हें क्वारंटाइन किया जा रहा है। क्वारंटाइन किए गए व्यक्तियों द्वारा होटल एवं रिसोर्ट में रूकने के आग्रह पर 6 होटल एवं रिसोर्ट  चिन्हित किए गए हैं।

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने इस संबंध में जिला ग्वालियर अंतर्गत बाहरी सीमा में 6 होटल एवं रिसोर्ट चिन्हित किए गए हैं। होटल एवं रिसोर्ट में रहने वाले व्यक्तियों को होटल में क्वारंटाइल अवधि व्यतीत करना आवश्यक होगा तथा होटल का निर्धारित किराया एवं खान-पान आदि का व्यय वहन करना होगा।

चिन्हित किए गए होटल एवं रिसोर्ट में मालनपुर क्षेत्र मनहार रीजेंसी रिसोर्ट, जिसके संचालक गंगा सिंह चौहान का मोबा. 9827362627, 9009662627 है। डीडीनगर में होटल आदित्याज के संचालक डॉ. जितेन्द्र टमोटिया का मोबा. 9329716372 है। इनके लिये इंसीडेंट कमाण्डर नायब तहसीलदार श्री महेश कुशवाह मोबा. 9425777731 रहेंगे। मुरैना बायपास चौराहा एबी रोड़ पर राजमोहन पैलेस के संचालक श्री मोहन गोयल मोबा. 9425112548 है। जिसके इंसीडेंट कमांडर के रूप में नायब तहसीलदार श्री धीरेन्द्र गुप्ता मोबा. 8839446200 रहेंगे। टेकनपुर चौराहा पर शीला रिसोर्ट को चिन्हित किया गया है। इसके संचालक श्री विक्की जाट हैं। इनका मोबाइल नम्बर 8817096667 है। इस क्षेत्र के इंसीडेंट कमाण्डर एवं एसडीएम डबरा श्रीमती जयति सिंह हैं। इनका मोबाइल नम्बर 9766514430 है। मोहना में निर्मल रिसोर्ट को चिन्हित किया गया है। जिसके संचालक श्री सुरेन्द्र सिंह तोमर हैं। इनका मोबाइल नम्बर 9425112572 है। जबकि इसके इंसीडेंट कमाण्डर नायब तहसीलदार श्री विश्राम सिंह बघेल हैं। इनका मोबाइल नम्बर 8109449098 है। जबकि मालवा कॉलेज के पीछे देवालय को चिन्हित किया गया है। जिसके संचालक श्री अतुल पाठक हैं। इनका मोबाइल नम्बर 9425110231 है। जबकि इंसीडेंट कमांडर तहसीलदार श्री अनिल राघव हैं। इनका मोबाइल नम्बर 9754517106 है।

इस संबंध में जारी आदेश में उल्लेख किया है ‍िक संबंधित क्षेत्र के इंसीडेंट कमांडर होटल/रिसोर्ट संचालक से संपर्क कर उपरोक्त होटलों/रिसोर्टों में रूकने हेत रूम का किराया निर्धारण करवायें। रूम का किराया दो हजार रूपए से अधिक नहीं होगा। संबंधित इंसीडेंट कमाण्डर होटल/रिसोर्ट में खाने-पीने की व्यवस्था साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं हेतु न्यूनतम होटल कर्मचारियों को होटल में आने हेतु अनुमति प्रदान करेगी। समस्त होटल एवं रिसोर्ट संचालकों को निर्देशित किया गया है ‍कि वे इंसीडेंट कमाण्डर द्वारा बताए गए निर्देशों को पालन करेंगे। उक्त अवधि में उनके होटल एवं रिसोर्ट में रूकने वाले व्यक्तियों की जानकारी संबंधित इंसीडेंट कमांडर को देंगे तथा इंसीडेंट कमांडर की सक्षम अनुमति के उपरांत ही आगुंतकों को प्रस्थान करने देंगे।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top