Now Reading
700 से अधिक परिवारों को राशन के बैग उपलब्ध कराए गए

700 से अधिक परिवारों को राशन के बैग उपलब्ध कराए गए

गुड़ीगुड़ा का नाका एवं सिंधियानगर की बस्ती में किया  वितरण 

कलेक्टर द्वारा बस्तियों के निवासियों से घर पर  ही रहने की अपील

 

ग्वालियर / कोविड-19 की आपात स्थिति के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद परिवारों को जन सहयोग के माध्यम से भोजन पैकेट एवं खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा इसके लिये हैल्पलाइन नम्बर 82692075210 के माध्यम से फोन अथवा एसएमएस या वॉट्सएप के माध्यम से प्राप्त मांग के अनुसार भोजन के पैकेट एवं राशन के पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देश पर मलिन बस्ती हाईराइज गुढ़ीगुढ़ा का नाका एवं सिंधियानगर मल्टी ईडब्ल्यूएस मकान में निवासरत 700 से अधिक परिवारों को सूखा राशन के बैग घर-घर जाकर वितरित कराए गए हैं। कलेक्टर ने शहर में विभिन्न एनजीओ एवं फूड वॉलेन्टियर से आग्रह किया है कि आगामी 10 दिनों तक गुड़ीगुड़ा का नाका एवं सिंधियानगर की मल्टी ईडब्ल्यूएस में निवासरत परिवारों को भोजन पैकेट एवं खाद्य सामग्री का वितरण करने न जाएं। इन सभी परिवारों को प्रशासन की ओर से सूखा राशन बैग वितरित करा दिया गया है।

कलेक्टर श्री सिंह ने दोनों बस्तियों के निवासियों से भी आग्रह किया है कि वह लॉकडाउन के दौरान अपने घरों में ही रहें। राशन की उपलब्धता प्रशासन द्वारा कर दी गई है। अन्य कोई समस्या हो तो कंट्रोल कमाण्ड सेंटर में स्थापित दूरभाष नम्बर 0751-2646605, 2646606, 2646607, 2646608  पर सूचित किया जा सकता है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top