अशोक सिंह कोरोना में फंसे गरीबो को सहायता करने पहुंचे
March 31, 2020

ग्वालियर। इन दिनों पूरे देश समेत ग्वालियर में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉक डाउन चल रहा है। लोगों के बीच कोरोना जैसी महामारी फैलने से बचाने के लिए यह उपाय जरूरी है लेकिन इसके चलते दिहाड़ी पर काम करने वाले छोटे -छूटे कामगारों, श्रमिको और दुकानों पर काम करने वालों के ग़रीबो के घर में रोज़ी – रोटी का संकट भी पैदा हो गया है। िम्ने से ज्यादातर ऐसे है जो गरीबी में भी नहीं आते हैं इसलिये इन्हे सरकार द्वारा घोषित सस्ता राशन और आर्थिक सहायता भी नहीं मिल पा रही।
लोगों को भूख से बचाने के लिए अनेक लोग और सामजिक संस्थाए पुण्य कार्य कर रही है। इसमें राजनैतिक दल के लोग भी शामिल है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जहाँ खाने के पेक्ट बाँट रहे हैं वहीँ कांग्रेस नेता और एपेक्स बैंक के पूर्व प्रशासक अशोक सिंह चार दिनों से गरीब बस्तियों में पहुंचकर लोगों को जरूरी राशन का सामान बाँट रहे है और लोगों से कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सहयोग अपील भी कर रहे हैं।
उनके इस अभियान में युवा समाजिक कार्यकर्ता रामराज सिंह राजावत,मप्र कांग्रेस के महासचिव प्रेम नारायण यादव,ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम सिंह,मेला प्राधिकरण के पूर्व संचालक सुदीर मंडेलिया ,बबलू सोन,गिर्राज शर्मा ,सुधीर चतुर्वेदी आदि उनके साथ काम कर रहे हैं।