अभिषेक के मकान मालिक और पड़ोसियों के भी सेम्पल जांच को भेजे , शाम तक आ सकती है एक दर्जन और रिपोर्ट
March 26, 2020

अभिषेक के मकान मालिक और पड़ौसियीं के भी सेम्पल जांच को भेजे , शाम तक आ सकती है एक दर्जन और रिपोर्ट
ग्वालियर। ग्वालियर में पिछले दो दिन में कोरोना का कोई नया पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है लेकिन आज शाम तक एक दर्जन के आसपास और संदिग्ध लोगों की रिपोर्ट आने की संभावना है जिनके सेम्पल कुछ बाहर डीआरडीओ में जांच के लिए भेजे गए थे।
ग्वालियर शहर में करवा के चलते ऐसे लोगों की तलाश जारी है जो विदेश से आये है या फिर कोरोना फैलने के बाद महानगरों से ग्वालियर पहुंचे है। अभी तमाम संदिग्धों को होम कोरेन्टाइन में रखा गया है।
घरो पर लगेंगे बोर्ड
प्रशासन ने तय किया कि जिन लोगों को घरों में होम आइसोलेशन यानि कोरेन्टाइन में रखा गया उनके दरवाजो पर इससे सम्बंधित सूचना देने वाले बोर्ड लगाए जाएंगे। यह काम स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला प्रशासन और पुलिस सहयोग से आज से ही शुरू किया जाएगा।
लॉक डाउन जारी
प्रशासनने ने केंद्र सरकार से मिले निर्देशों के अनुसार कर्फ्यू तो हटा लिया लेकिन लॉक डोवन प्रावधानों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। कल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सभी कलेक्टर्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर निर्देश दिए थे लॉक डाउन में समय – समय पर लोगों को दूध ,सब्जी,किराना और दवाइयां जैसी अत्यावश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। तय समय में लोग अकेले जाकर सामान ले सकें। इसी तरह बाहर से इस सामग्री को लाने वाले वाहनों को भी शहर में आने की छूट दी गयी है। किराना ,सब्जी आदि की थोक दुकाने भी कुछ समय के खोलने दी जाएगी
सड़को पर मुश्तैदी तैनात है पुलिस
तमाम बावजूद लोग मान नहीं रहे लॉक डाउन में अपने घर में रहने की जगह सड़को अनावश्यक रूप से रहे है ऐसे लोगों से पुलिस कड़ाई से निपट रही है जहाँ जरूरी हो रहा है वहां ऐसे लोगों को डंडे की भाषा से भी समझाया जा रहा है।