ग्वालियर में लॉक डाउन के दौरान दी कुछ रियायतें
March 23, 2020
ग्वालियर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने ग्वालियर जिले के लाकडाउन में कुछ अन्य जनोपयोगी अत्यावश्यक सेवाओं को लाक डाउन के दौरान छूट दी भोजनालय / होटल होम डिलीवरी , टेलीकाम इंटरनेट सेवाओं को देने /रिचार्ज करने वाली दूकानों , सहित राजस्व और नगरपालिका /निगम/पंचायतों द्वारा दी जाने वाली सेवाओं , बिजली/ पानी आदि आपूर्ति देने संबंधी सेवाओं सहित तमाम ऐसी ही सेवाओं और दूकानो को लाक डाउन में छूट प्रदान की , विस्तृत जानकारी हेतु कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी जिला ग्वालियर का संशोधित आदेश संलग्न है का अवलोकन करें ।