लॉक डाउन में विद्यार्थियों और बुजुर्गों को सहायता के लिए बनाई हेल्प डेस्क
March 23, 2020
ग्वालियर । एक तरफ कोरोना को पराजित करने के लिए देश प्रदेश के साथ ग्वालियर में तीन दिन का लॉक डाउन चल रहा है वहीं इस दौरान जरूरतमंद लोगों को आकस्मिक मदद उपलब्ध कराने के लिए सामाजिक संस्थाएं भी आगे आ रहीं है । सेवा भारती ने इस आपदा के तहत अपनी एक हेल्प डेस्क बनाकर उसका नम्बर भी जारी किया है
सेवा भारती ने नम्बर जांरी करते हुए कहाकि
ग्वालियर में लॉक डाउन में जीवन उपयोगी बस्तुओं हेतु बुजुर्ग व बाहर के विद्यार्थियों हेतु आकस्मिक सहायता हेतु सेवा भारती हेल्प डेस्क नंबर नंबर लश्कर 9039087003 , 8305440001 ग्वालियर व मुरार में 9827389006 पर 9425756188 से संपर्क करे । यहां वेलेंटियर हर समय सेवा और सहयोग के लिए उपलब्ध रहेंगे ।