Now Reading
आखिरकार भोपाल में भी 24 तक लॉक डाउन

आखिरकार भोपाल में भी 24 तक लॉक डाउन

भोपाल । आखिरकार भोपाल प्रशासन ने भी 24 मार्च तक पूरे जिले को लॉक डाउन करने का निर्णय लिया है । यह निर्णय आज सफल रहे जनता कर्फ्यू और भोपाल में एक कोरोना संदिग्ध मिलने के बाद किया गया ।

भोपाल एयरपोर्ट पर आज एक युवती कोरोना संदिग्ध मिली । वह पुणे से आई थी । उज़के मिलने के बाद हड़कंप मच गया । फ्लाइट रोकी गई और उसे तत्काल मैडिकल टीम ने अपने कब्जे में लेकर आइसोलेशन में भेजा गया और विमान को खाली कराके सेनेटाइज़ कराया गया ।

उधर प्रशासन ने स्थिति की समीक्षा के बाद जिले में 24 अप्रैल तक लॉक डाउन करने का निर्णय लिया गया । हालांकि इस दौरान मेडिकल सेवाएं,मेडिकल स्टोर्स ,दूध और सब्जी जैसी जरूरी दुकान खुली रहेंगी लेकिन पब्लिक ट्रांसपोर्ट  और सभी शासकीय गौर शासकीय प्रतिष्ठान बन्द रहेंगे ।

गौरतलब है प्रदेश के तीन जिले जबपुर,नरसिंहपुर और ग्वालियर में 24 मार्च तक के लिए पहले ही लोक डाउन घोषित किया जा चुका है ।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top