कोरोना के खिलाफ नन्हे विहान की अपील हुई सोशल मीडिया पर वायरल

ग्वालियर । कोरोना वायरस को देश के अंदर से पूरी तरह से खत्म करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनता कर्फ्यू की जो अपील की,,,, उसका असर व्यापक स्तर पर देखा जा रहा है इसके साथ ही देश के प्रधानमंत्री की अपील का असर इस कदर हुआ है कि नन्हे मुन्ने बच्चे भी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जागरूक हो चुके हैं,,,, इसी कड़ी में 4 साल के एक नन्हे बच्चे विहान पाठक का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें मोदी जी का यह नन्हा फैन कोरोना वायरस को लेकर कैसे खुद को सुरक्षित रखा जा सकता है इसकी जानकारी देता हुआ दिख रहा है। 18 सेकेंड के इस वीडियो में कोरोना वायरस से बचाव के लिए हाथ धोने से लेकर घर में रहकर सुरक्षित रहने का संदेश देता हुआ दिख रहा है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रधानमंत्री की अपील का नन्हे बच्चों से लेकर आम जनता तक सार्थक संदेश पहुंच रहा है,,,