कोरोना से जंग: पूरे राजस्थान में 31 मार्च तक लॉक डाउन
जयपुर । कोरोना वायरस के सामुदायिक स्तर पर फैलने से रोकने के लिए राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने आज एक बड़ा और कड़ा फैसला लेते हुए पूरे राज्य मे कल से 31 मार्च तक लॉक डाउन करने का ऐलान कर दिया ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल देश के नाम अपने संबोधन में।जनता को इस खतरे को लेकर आगाह करते हुए आह्वान किया था कि लोग सोमवार को जन कर्फ्यू के हवाले करे । लोग सोमवार को सुबह से रात नौ बजे तक अपने घरों से स्वेच्छा से कैद रहें और शाम को अपनी बालकनी में खड़े होकर थाली और चम्मच बजाकर इस खतरनाक बायरस के खिलाफ जान झोंक रहे मेडिकल स्टाफ का शुक्रिया अदा करें ।
इसके बाद पूरे देश मे इस बीमारी से लड़ने के लिए उपायों में तेज़ी आई । वायरस को कम्युनिटी में फैलने से रोकने के लिए मप्र में जबलपुर ,ग्वालियर और नरसिंहपुर में जिला कलेक्टरों ने पूरे जिले में तीन दिनों के लिए लॉक डाउन करने के आदेश दिए थे । अब राजस्थान सरकार ने पूरे राज्य में ही लॉक डाउन का निर्णय लिया है । हालंकि इस दौरान दूध,फल,सब्जी,दवाई जैसी आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई जांरी रहेगी ।