Now Reading
कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जबलपुर ,नरसिंहपुर में लॉक डाउन

कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जबलपुर ,नरसिंहपुर में लॉक डाउन

जबलपुर ।

जबलपुर 4 करोना के पॉजिटिव मरीजों के संक्रमण में आए 25 लोगों को किया आइसोलेट जबलपुर को लॉक डाउन कर दिया है इमरजेंसी सर्विसेस को छोड़कर सब कुछ बंद करा दिया गया है हॉस्पिटल मेडिकल और राशन की दुकानें छोड़कर बाकी सब कुछ बंद करा दिया गया है पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है हमारी क्षमता सीमित है बाबजूद इसके घबराए नहीं । यह जानकारी कलेक्टर भरत यादव ने दी ।

उंन्होने  यह भी बताया कि उन परिवारों ने गंभीरता नहीं बरती उन्होंने बताया नहीं दुकान में बैठे रहे उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है और दुकान सील कर दिया जुर्माना भी किया गया है हेल्थ सेफ्टी एक्ट के तहत जो जानकारी छुपाए गाया गलत जानकारी देगा या अफवाह फैल आएगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी जो लोग ऐसा कर रहे हैं उनको मैं आगाह करना चाहता हूं कि यह सब ना करें सब अपनी जिम्मेदारी का पालन करें

कलेक्टर भरत यादव ने बताया कि कोरोना की थर्ड स्टेज है सभी जगह है इसकी चुनौतियों से हम सबको लड़ना पड़ेगा सबको अपने हिस्से का काम करना पड़ेगा हमारी तैयारी पूरी है बंद करने की जरूरत थी बंद करा दिया और सख्त कदम उठाने की जरूरत होगी उठाएंगे होम आइसोलेशन बहुत जरूरी है और हम ने सुख सागर हॉस्पिटल को तैयार कर रहे हैं इमरजेंसी के लिए जो 300 बेड का अस्पताल है कुछ लोगों को हमने वहां रखा है

उधर नरसिंहपुर जिला कलेक्टर ने पड़ौसी जिला जबलपुर में पोसिटिव मरीज मिलने के बाद अपने जिले में भी लॉक डाउन करने का निर्णय लिया है ।

जबलपुर में 4 लोग कोरोना पॉजिटिव के बाद जिला प्रशासन का एहतियातन बड़ा कदम,

जिला प्रशासन का कारगर कदम,

लोगों को घर मे रहने की सलाह,बचाव का सबसे बेहतर तरीका घर मे रहना,

आज रात 12 बजे से सम्पूर्ण जिला होगा लॉक डाउन,

अस्पताल,मेडिकल, नगर पालिका,राजस्व व पुलिस विभाग दफ्तर के अलावा सभी संस्थान,बाजार रहेंगे बन्द,

जिले में आने और जाने वाले लोगों के लिए आज 12 बजे तक का समय,

जबलपुर,सिवनी व छिंदवाड़ा की सीमाओं पर खास निगरानी…

जिले में खाद्यान्न व आपात इंतजामो को लेकर आज कलेक्टर लेंगे दिन भर बैठकें….

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top