बड़ी खबर : सुप्रीम कोर्ट बोला कल ही कराएं फ्लोर टेस्ट
March 19, 2020

दिल्ली । मध्यप्रदेश में दो सप्ताह से चले आ रहे राजनीतिक ड्रामे का आज सुप्रीम कोर्ट ने अंत कर दिया । कोर्ट ने विधानसभा अध्यक्ष को आदेश दिया कि वह कल यानी बीस मार्च को ही विधानसभा की बैठक बुलाये और शाम तक विश्वास मत का परीक्षण कराए ।
भाजपा द्वारा दायर की गई याचिका पर दो दिन की सुनवाई के बाद कोर्ट ने आज शाम यह फैसला दिया । कोर्ट ने ये भी आदेश दिया कि सदन की पूरी कार्यवाही की वीडियोग्राफी कराई जाए और शाम पांच बजे तक हर हाल में मत परीक्षण होना चाहिए । आदेश में यह भी कहाकि मतदान हाथ उठाकर कराया जाए ।