फ्लोर टेस्ट में नहीं ,शपथ ग्रहण में आएंगे कांग्रेस के बागी विधायक

बेंगलुरु । कांग्रेस के बागी विधायक कल विधानसभा के फ्लोर टेस्ट में नहीं आएंगे । सूत्रों की मानें तो उनको पूरा भरोसा है कि दो दिन में प्रदेश में भाजपा की सरकार बन जाएगी और वे सीधे मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे ।
सुप्रीम कोर्ट ने आज महत्वपूर्ण फैसला देते हुए कमलनाथ सरकार को कल विधानसभा का स्तर बुलाने और शाम तक फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया है । कोर्ट ने ये भी कहा है कि कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले विधायक अगर फ्लोर टेस्ट में।आना चाहे तो एमपी और कर्नाटक के डीजीपी उन्हें पूरी सुरक्षा मुहैया कराए ।
लेकिन सूत्र बताते है कि बागी कांग्रेस विधायक कल भोपाल नही आएंगे । उन्हें भरोसा है कि दो दिन में भाजपा के नेतृत्व में नई सरकार बनने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी । अगर भाजपा ने कर्नाटक फार्मूला एप्लाई किया तो सभी बागी मन्त्री बनेंगे और ये लोग उसी समय भोपाल आएंगे । अब ये सभी मंत्री बनेंगे या कुछ बनेंगे इनका फैसला ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे जो आज केंद्रीय मन्त्री नरेंद्र तोमर के बंगले पर कई बार जा चुके हैं ।