कमलनाथ के मंत्री का दावा- BJP के दो विधायक हमारे साथ

भोपाल.सीएम कमलनाथ (CM Kamalnath) ने कहा है कि सरकार गिराने की बीजेपी (bjp) की साज़िश को हम कामयाब नहीं होने देंगे. उनके षडयंत्र का जल्दी अंत होगा. इस बीच मंत्री पी सी शर्मा का दावा है कि बीजेपी के दो विधायक कांग्रेस के साथ हैं और कुछ अन्य सदस्य भी संपर्क में हैं. उन्होंने कहा सीएम कमलनाथ बागी विधायकों से मिलने बेंगलुरु जा सकते हैं. भोपाल में बुधवार को हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में बेंगलुरु के घटनाक्रम पर निंदा प्रस्ताव पास किया गया. इसमें कहा गया कि बंधक बनाए गए विधायकों से ना मिलने देना लोकतंत्र के खिलाफ है.
कमलनाथ की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री निवास पर हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सबने कहा कि बेंगलूरू में बंधक बनाए गए विधायकों से ना मिलने देना गलत है. विधायकों से मुलाकात करने गए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, मंत्रियों और विधायकों को कर्नाटक पुलिस ने मिलने से रोका, उनसे अभद्र व्यवहार किया और फिर बल पूर्वक हिरासत में ले लिया. इसकी घोर निंदा की जाती है. विधायकों ने सर्वसम्मति से निंदा प्रस्ताव पारित किया. साथ ही कर्नाटक राज्य कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और विधायक दल ने बेंगलुरू गए कांग्रेस नेताओं को दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद प्रस्ताव भी पारित किया. निंदा प्रस्ताव संसदीय कार्य मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने और धन्यवाद प्रस्ताव विधायक आरिफ मसूद ने रखा था.
भाजपा के इशारे पर कार्रवाई
विधायक दल की बैठक में सीएम कमल नाथ ने कहा बेंगलुरू में भाजपा के इशारे पर कांग्रेस नेताओं के साथ जो सलूक और अभद्र व्यवहार हुआ उसे पूरे देश ने देखा. किस प्रकार एक राज्यसभा उम्मीदवार को कांग्रेस विधायकों से मिलने से रोका गया. कर्नाटक पुलिस के 500 पुलिस जवानों के पहरे में रखे गए बंधक कांग्रेस विधायकों से हमारे राज्यसभा उम्मीदवार को मिलने नहीं दिया गया और उसे सुरक्षा में खतरा बताया गया.