दिल्ली में रह रहे ग्वालियर के नितिन सक्सेना को मिलेगा उपभोक्ता संरक्षण सम्मान
ग्वालियर । मध्य प्रदेश सरकार ने उपभोक्ता संरक्षण पुरस्कारों की घोषणा करी। मध्य प्रदेश सरकार ने उपभोक्ता संरक्षण में उत्कर्ष कार्य करनी वाली संस्थागत को दिनांक १५ मार्च २०२० को पुरस्कार दिए जाएँगे । इस बार पहला प्राइज़ ग्वालियर संभाग से ऑल इंडिया कन्सूमर एजुकेशन सॉसाययटी को दिया जाएगा इस सॉसाययटी के प्रेसिडेंट देश के जाने माने कन्सूमर ऐक्टिविस्ट। नितिन सक्सेना है वो ही पुरस्कार अपनी संस्था की तरफ़ से मन्नीनेय मंत्री जी और मध्य प्रदेश के वरिष्ट अधिकारी से लेंगे नितिन सक्सेना मूलतः ग्वालियर के ही निवासी है इनकी स्चूल शिक्षा कार्मेल कॉन्वेंट स्चूल ग्वालियर से ही थी पेशे से वकालत कर रहे है। हाल ही में इन्होंने देश के जाने माने बिल्डर्ज़ को राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग से कई उपभोक्ताओं के मामले में परवी कर उनको हराया इस जीत्त से कई उपभोक्ताओं को राहत पहुँचाई । उनके इस असाधारण योगदान के लिए मध्य प्रदेश सरकार उनकी संस्था को पहला पुरस्कार देने की घोषणा करी जिसने ऐक लाख़ ग्यारह हज़ार का चेक और ऐक प्रशंसा पत्र दिया जाएगा। दूसरा पुरस्कार रीवा संभाग कि संस्था को पचास हज़ार और प्रशंसा पत्र और तीसरा इस्थान मालवा कि संस्था को पचीस हज़ार और प्रशंसा पत्र और चोथा स्थान ग्वालियर की संस्था सिर्फ़ प्रसंशI। पत्र दिया जाएगा।