Now Reading
सिंधिया के विधायकों ने जांरी किए वीडियो कहा,हम महाराज के साथ

सिंधिया के विधायकों ने जांरी किए वीडियो कहा,हम महाराज के साथ

भोपाल । अभी कांग्रेस और सिंधिया समर्थक माने जाने वाले विधायको के बीच तूं डाल डाल में पात पात वाली स्थिति बनती नज़र आ रही है । कांग्रेस दावा कर रही है कि बेंगलुरू में बैठे विधायको से उनका संपर्क बना हुआ है और उनमें फुट पड़ गयी है  । जबकि इसके जबाव में सिंधिया की ओर से उनके समर्थक पंकज चतुर्वेदी ने अनेक विधायको के वीडियो संदेश रिकॉर्ड वायरल कर बताने की कोशिश की है कि उनके समर्थक विधायक सिंधिया के पक्ष में एकजुट हैं ।

सुबह से ही कांग्रेस के नेता भोपाल में दावा करते रहे हैं कि बेंगलुरू में बैठे सिंधिया समर्थक विधायको में फुट पड़ गई है । बड़ी संख्या में विधायकों का कहना है कि वे सिंधिया के तो साथ है लेकिन वे भाजपा में नही जाएंगे । अगर सिंधिया अलग पार्टी बनाते हैं तो वे उनके साथ जाने को तैयार है लेकिन भाजपा में नही जाएंगे ।

इसका जबाव देने के लिए सिंधिया ने भी रणनीति बनाई । इसके तहत उन्होंने सभी विधायकों के वीडियो संदेश रिकॉर्ड किये वे बता रहे हैं कि कैसे कांग्रेस की सरकार बनवाने में सिंधिया ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की लेकिन पार्टी ने उनकी घोर उपेक्षा की । अब वे महाराज के साथ हैं ।मंत्री इमरती देवी ने तो यखकन तक कहाकि महाराज कहेंगे तो वे कुएं में भी कूद जाएंगी ।

 

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top