सीहोर-बुधनी SDM कार्यालय में लोकायुक्त का छापा
March 7, 2020

सीहोर – जिले के बुधनी तहसील रेहटी थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम इटावा जदीद के किसान जितेंद्र गौर से दो लाख की रिश्वत मांगने वाले एसडीएम वरुण अवस्थी के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है
-मिली जानकारी अनुसार रेहटी इटावा के एक किसान जितेन्द्र गौर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि बुधनी के एसडीएम वरूण अवस्थी ने उनकी जमीन के नक्शे के संशोधन के लिये 2 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिसमें 01 मार्च को जहां पर की वे एक रेस्ट हाउस में रूके वहां पर 50 हजार रुपए की राशि जितेन्द्र गौर ने देकर आये थे। जिसके आधार पर सत्यापन किया गया, सही पाने पर बुधनी एसडीएम आफिस में आए है। जहां पर जांच की जा रही है, एसडीएम को भनक लगते ही वह फरार हो गये है। लोकायुक्त भोपाल ने धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जारही है।