मध्य प्रदेश में बजट सत्र के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार : पीसी शर्मा

मध्य प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार बजट सत्र के बाद होगा। इसके साथ ही उन्होंने इन चर्चाओं को विराम लगा दिया है कि मंत्रिमंडल विस्तार एक-दो दिन में हो सकता है। पीसी शर्मा ने कहा कि जिस तरह की घटना प्रदेश में हुई है ऐसी गुंडागर्दी कभी नहीं देखी। उन्होंने यह भी कहा कि विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा के साथ बेंगलुरु में कुछ लोगों ने दुर्व्यवहार किया और उन्हें सही समय पर फ्लाइट पकड़ने से रोका गया।
मंत्री गोविंद सिंह बोले- विधायक शेरा बंदर की तरह इधर-उधर होते रहते हैं
मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री गोविंद सिंह ने विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा को लेकर बयान दिया है कि वे बंदर की तहर इधर-उधर होते रहते हैं। विधायक शेरा का एक वीडियो सामने आया था जिसमें उन्होंने कहा है कि बेंगलुरु में उन्हें किसी ने रोक लिया था। इस पर मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि वे खुद ही बताए कि किन लोगों ने उन्हें रोका था। जब सरकार एक-एक विधायक को अपने साथ में लाने की जुगत में लगी है ऐसे समय में मंत्री गोविंद सिंह का यह बयान उन्हें मुश्किल में डाल सकता है।