जीवाजी क्लब चुनावः मतदान के लिए सुबह से लगी कतारें

सदस्य खामोश, उम्मीदवारों की बैचेनी बढ़ी
ग्वालियर।नगर के प्रतिष्ठित जीवाजी क्लब के संचालन के लिए 2215 सदस्य रविवार आज मतदान करेंगे। मतदान के लिए सुबह 9 बजे से वोटरांे का पहंुचना शुरू हो गया। मतों की गिनती शाम 5 बजे से शुरू होगी, देर रात तक नतीजे आने की उम्मीद है। यहंा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव व कोषाध्यक्ष पद पर आमने-सामने का मुकाबला है। मतदान व मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। क्लब कैंपस होर्डिंग व बैनर लगाने पर पाबंदी है। निर्वाचन अधिकारी रिटायर्ड आईपीएस रामलाल वर्मा व संयुक्त निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट केजी दीक्षित की निगरानी में तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं।
जीवाजी क्लब के चुनाव में मतदान से पहले ही सदस्यों का रूझान समझ में आ जाता था। लेकिन इस बार सदस्यों की खामोशी ने उम्मीदवारों की बैचेनी बढ़ा दी है। इस बार पांचों प्रमुख पदों पर आमने-सामने का मुकाबला है। मतदान के लिए 6 बॉक्स बनाए गए हैं। मतदाता सूची नाम देखकर 6 मतपत्र दिए जाएंगे। 5 मतपत्र प्रमुख पदाधिकारियों के होंगे और एक मतपत्र पर कार्यकारिणी सदस्यों के नाम के साथ फोटो चस्पा हैं। सदस्य को इनके आगे सील लगाकर वोट देना हैं। मतदाता को गेट नंबर-1 से प्रवेश दिया जाएगा।
देर रात तक उम्मीदवारों ने सदस्यों से संपर्क कियाः मतदान से पहले देर रात तक उम्मीदवारों ने सदस्यों से वोट व सपोर्ट मांगा। इससे पहले उम्मीदवारों ने सदस्यों से सीधा संपर्क किया। देर रात तक पार्टियों का दौर चला। इससे पहले उम्मीदवारों ने हाई-टी व पार्टियों का आयोजन कर सदस्यों को लुभाने का प्रयास किया।
यह है उम्मीदवार मैदानः
अध्यक्ष- संग्राम सिंह कदम व रवि तिवारी
उपाध्यक्ष- पुष्पेंद्र गुप्ता (राजा) – सुरेंद्र कुमार अग्रवाल
सचिव- अजय गर्ग (बॉबी) – तरूण गोयल
संयुक्त सचिव- रामकुमार गोयल- आरपीएस (रवि) बग्गा
कोषाध्यक्ष- दीपक गोयल- पंकज गुप्ता
कार्यकारिणी सदस्यः आयुष लड्ढा, धर्मेंद्र अग्रवाल, गौरीशंकर मित्तल ( गौरव), हरिशचंद्र जैन (नरेश जैन), इंदर केशवानी, इंद्रेश श्रीधर, जितेंद्र जाजू (जीतू), मनीष सक्सेना, पुरूषोत्तमदास गुप्ता, संजय झवर, शुभम सिंह राइखेड़ा (राजा), सिद्धार्थ जैन (मेहता), सुरेश खंडेलवाल चुनाव मैदान में हैं।