मध्यप्रदेश में शुरू होंगे महिलाओं के लिए मयखाने

भोपाल। ‘पीने से कर चुका था मैं तौबा मगर जलील, बादल का रंग देखके नीयत बदल गई…’। मध्यप्रदेश सरकार कुछ ऐसा ही करने जा रही है। सरकार प्रदेश के कुछ महानगरों में चुनिंदा स्थानों पर ऐसे लिकर आउटलेट्स खोलने की योजना बना रही है, जहां महिलाएं बेझिझक और बेहिचक शराब खरीद सकेंगी या बैठकर पी सकेंगी। इन आउटलेट्स में शराब की हाई क्वालिटी के ब्रांड्स ही मिलेंगे और पुरुषों को तभी एंट्री मिलेगी, जब वे परिवार यानि महिला के साथ होंगे। सरकार को लगता है कि यह बदला हुआ अंदाज महिलाओं को आउटलेट्स तक पहुंचाने में कामयाब रहेगा। प्रदेश के कार्मशियल टैक्स विभाग के मुखिया एसीएस आईपीसी केसरी की मानें तो इसके लिए प्रारंभिक योजना बन चुकी है। इस तरह के आउटलेट्स बड़े मॉल्स या बड़े सुपर बाजार में खोले जाएंगे। यहां Whisky और बीयर के हाई रेंज वाले वही उत्पाद रखे जाएंगे जो महिलाओं में ज्यादा लोकप्रिय हैं। सरकार का उद्देश्य महिलाओं को बार के अंदर जाने में होने वाली झिझक और हिचक को दूर करना है। इन आउटलेट्स में पीने के शौकीनों की आम भीड़ नहीं होगी। बिना परिवार के पुरुषों की एंट्री बंद रहेगी, इसलिए महिलाएं बेझिझक और बेहिचक आउटलेट्स में जाकर अपनी पंसदीदा शराब खरीद सकेंगी और वहां बैठ भी सकेंगी।