बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को जीतू पटवारी की नसीहत

भोपाल : मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा व खेल मंत्री जीतू पटवारी ने बीजेपी (BJP) के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा को नसीहत दी है कि वे नए-नए इस पद पर आए हैं तो लोकप्रियता हासिल करने के लिए कुछ भी बयानबाजी न करें। जीतू पटवारी ने तंज कसते हुए कहा कि विष्णु दत्त शर्मा शिवराज सिंह चौहान की तरह अपनी नकारात्मक छवि नहीं बनाएं नहीं तो पूरे कार्यकाल में वे नकारात्मक काम ही करते रहेंगे और ऐसी ही छवि बन जाएगी।
दरअसल विष्णु दत्त शर्मा ने अध्यक्ष बनने के बाद ही कमलनाथ सरकार पर तीखे प्रहार चालू किए हैं जिसके चलते जीतू पटवारी का यह जवाब आया है। विष्णु दत्त शर्मा ने कमलनाथ की सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए कहा था कि पूरे प्रदेश में इस सरकार के कारण अस्थिरता और वह अशांति का माहौल है। विष्णु दत्त शर्मा ने राज्यसभा की तीनो सीटों पर जीत के दावे भी किए थे और साथ ही यह भी कहा था कि आगर मालवा सहित जौरा विधानसभा उपचुनाव ( by election) में भी भाजपा ही जीतेगी। जीतू पटवारी ने दावा किया कि पूरी तरह से पार्टी उपचुनाव को लेकर गंभीर है और 100 फ़ीसदी हम ही जीतेंगे ।