दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का हुआ तलाक

नई दिल्ली. दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) अब शादीशुदा नहीं रहीं. उनका तलाक (Divorce) हो गया है. बुधवार को उन्होंने ट्वीट कर खुद इस बात की जानकारी दी. स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया, ‘सबसे दर्दनाक क्षण तब होता है जब आपकी कहानी समाप्त होती है. मेरा और नवीन (नवीन जयहिंद) का तलाक हो गया है. कभी-कभी सबसे अच्छे लोग एक साथ नहीं रह सकते. मैं हमेशा उसे याद करूंगी. मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि हम और हमारे जैसे अन्य लोगों को इस दर्द से निपटने के लिए शक्ति प्रदान करें.’
बता दें कि स्वाति मालीवाल के पूर्व पति नवीन जयहिंद (Naveen Jai Hind) आम आदमी पार्टी (AAP) से जुड़े हैं. वर्ष 2015 में दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार बनने पर स्वाति मालीवार को दिल्ली महिला आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. स्वाति मालीवाल अक्सर अपने कामों को लेकर चर्चा में रहती हैं. बच्चियों से बलात्कार करने वालों को फांसी देने की मांग को लेकर बीते दिसंबर महीने में उन्होंने आमरण अनशन किया था. लेकिन कुछ दिन बाद उनकी तबियत बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था.