Now Reading
श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट शामिल होंगे महंत नृत्य गोपाल दास

श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट शामिल होंगे महंत नृत्य गोपाल दास

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए बनाई गई ट्रस्ट की आज पहली बैठक होने जा रही है. दिल्ली में होने वाली इस बैठक में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सभी सदस्यों के साथ रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास और विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय महामंत्री चंपत राय भी शामिल होंगे. बैठक में उत्तर प्रदेश के दो आईएएस अफसरों को भी शामिल किया गया है. दोनों अफसरों को दिल्ली बुलाया गया है.

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और अयोध्या के डीएम अनुज कुमार झा को शामिल किया गया है. इसके अलावा छोटी छावनी के महंत महंत नृत्य गोपाल दास और विश्व हिंदू परिषद के चंपत राय को भी ट्रस्ट में शामिल किया जाएगा. शाम 5 बजे की बैठक के बाद औपचारिक ऐलान किया जाएगा. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र बनने के बाद ही महंत नृत्य गोपाल दास को ट्रस्ट में शामिल करने की मांग उठी थी.

मंदिर निर्माण की तारीख पर मंथन

ट्रस्ट की पहली बैठक रामलला के वकील रहे परासरण के ग्रेटर कैलाश स्थित घर पर होगी. बैठक के लिए ट्रस्ट के सभी सदस्य दिल्ली पहुंच चुके हैं. बैठक में राम मंदिर निर्माण की तारीख पर सदस्यों के बीच मंथन होगा. मंदिर निर्माण का क्या तरीका होगा, इस पर भी ट्रस्ट के सदस्य आपस में विचार करेंगे. इसके साथ ही 2 नए सदस्यों का चुनाव होगा और मंदिर निर्माण के लिए चंदा लेने के तरीके पर भी चर्चा होगी.

दिल्ली पहुंचे नृत्य गोपाल दास

बैठक में जिन दो सदस्यों को मनोनीत किया जा सकता है, उसमें रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास और विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री चंपत राय शामिल हैं. बैठक में शामिल होने के लिए नृत्य गोपाल दास मंगलवार को ही दिल्ली के लिए अयोध्या से कूच कर चुके हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार के दोनों आईएएस अफसर अवनीश अवस्थी और अनुज कुमार भी दिल्ली पहुंच गए हैं.

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top