Now Reading
रामलीला मैदान में उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने दिलाई केजरीवाल को सीएम पद की शपथ

रामलीला मैदान में उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने दिलाई केजरीवाल को सीएम पद की शपथ

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक बार फिर अप्रत्याशित जीत दर्ज कर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल रविवार को तीसरी बार रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। दिल्ली के लेफ्टीनेंट गवर्नर अनिल बैजल ने केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। बताते चलें कि इसी मैदान में इससे पहले दिसंबर 2013 और फरवरी 2015 में भी केजरीवाल ने सीएम पद की शपथ ली थी। केजरीवाल के साथ ही छह मंत्री भी शपथ लेंगे।

शपथ ग्रहण समारोह के लिए रामलीला मैदान में करीब 20 फीट ऊंचे और 50 फीट के स्थायी मंच को बनाया गया है, जहां से केजरीवाल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं, 50 मेहमानों के बैठने के लिए मुख्य मंच से दो फीट नीचे दोनों ओर विशेष मंच बनाए गए हैं।

 

इस बार पिछली बार के शपथ ग्रहण समारोह से ज्यादा लोगों के आने की संभावना है, लिहाजा 5-5 हजार लोगों के लिए अलग-अलग ब्लॉक बनाए जा रहे हैं, ताकि लोगों को परेशानी न हो। समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही दिल्ली के सातों सांसदों, सभी निगम पार्षदों, भाजपा व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्षों को भी न्योता दिया गया है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top