Now Reading
कमलनाथ का अब सिंधिया को जबाव । मीडिया से बोले – सड़क पर उतरें न

कमलनाथ का अब सिंधिया को जबाव । मीडिया से बोले – सड़क पर उतरें न

दिल्ली / भोपाल । अपने प्रदेश व्यापी दौरों के समय राज्य सरकार के खिलाफ लगातार बोलने पर आमतौर पर चुप्पी साधे रहने वाले मुख्यमंत्री कमलनाथ अब चुप नही बैठेंगे । उन्होंने बुंदेलखंड दौरे में सिंधिया द्वारा दिए गए वक्तव्य की शिकायत जहां पार्टी सुप्रीमो सोनिया गांधी से की वहीं आज मीडिया ने उनसे सिंधिया के सड़क पर उतरने संबंधी बयान पर रिएक्शन मांगा तो तमतमाते हुए उन्होंने कहाकि – तो उतरें न ।  संकेत साफ था अब कमलनाथ दो दो हाथ करने के मूड में है  ।

गौरतलब है जब से प्रदेश में सरकार बनी है तब से सिंधिया सरकार को लेकर हमलावर राह रहे है । वे स्वयं अपनी सभाओं में सीएम कमलनाथ या पार्टी के आला नेताओं का नाम तक नही लेते । उनके समर्थक मंत्रियों की हालत भी ऐसी है लेकिन पहली बार है जब कलनाथ ने कोई जवाबी प्रतिक्रिया दी हो ।

 

श्री सिंधिया ने दो दिन पहले बुंदेलखंड के दौरे में अपने भाषण में कहाकि मप्र सरकार वचन पत्र में दिए अपने वादे पूरे नही करती तो वे सरकार के खिलाफ सड़को पर उतरेंगे ।

भोपाल।कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीच अबतक दूरियां कम नही हो पाई है।इसका ताजा उदाहरण दिल्ली में कांग्रेस समन्वय की बैठक में देखने को मिला। जहां सिंधिया
मुख्यमंत्री कमलनाथ के आवास में हो रही बैठक को बीच में ही छोड़कर चले गए हैं, हालांकि इस दौरान सिंधिया ने कुछ कहा नहीं। लेकिन भरी बैठक से सिंधिया के यूं चले जाने से सियासी गलियारों में सरगर्मियां बढ़ गई है। इस घटनाक्रम के कई सियासी मायने निकाले जा रहे है।

दरअसल, आज दिल्ली में कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक बुलाई गई थी। इसमें कांग्रेस सरकार के डेढ़ साल के कार्यकाल , निगम मंडल नियुक्ति, नए पीसीसी चीफ और संगठन में तालमेल को लेकर चर्चा होनी थी ।मुख्यमंत्री कमलनाथ के दिल्ली आवास पर आयोजित इस बैठक में एमपी के प्रभारी दीपक बाबरिया , दिग्विजय सिंह और ज्योतीरादित्य सिंधिया समेत कई दिग्गज नेता भी शामिल होने पहुंचे थे।सुत्रो की माने तो सिंधिया बैठक खत्म होने से पहले ही मुख्यमंत्री आवास से निकल गए और कुछ उखड़े उखड़े नजर आए।सिंधिया ने इस दौरान कुछ कहा नहीं। लेकिन सिंधिया के बैठक को बीच में छोड़कर जाने के बाद एक बार फिर से सियासी अटकलें तेज हो गई हैं।

सुत्रों की माने तो मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार शाम को दिल्ली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने सिंधिया की तरफ से राज्य सरकार पर किए गए हमले को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की। सोनिया से मुलाकात के बाद कमलनाथ ने कहा कि मैंने पार्टी अध्यक्ष को बताया है कि सरकार घोषणापत्र के वादों को पूरा करने के लिए कितनी सक्षम है।पंचायत चुनाव और नगर पालिका चुनाव की तैयारियों और संगठन के मुद्दों को लेकर बातचीत हुई। वहीं सिंधिया के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि वचन पत्र पांच साल  के लिए होता है न कि कुछ दिनों के लिए ।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top