Now Reading
दिल्ली विधानसभा चुनाव के सवाल पर हाथ जोड़कर निकल गए योगी

दिल्ली विधानसभा चुनाव के सवाल पर हाथ जोड़कर निकल गए योगी

वाराणसी. दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे सीएम योगी मंगलवार को सुबह संकट मोचन मंदिर पहुंच गए। यहां उन्होंने विधिविधान से पूजा अर्चना की। मंगलवार को दिल्ली चुनावों के नतीजे आ रहे हैं, इसमें भाजपा को सत्ता मिलती नहीं दिख रही है। दिल्ली चुनावों में सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी खूब मेहनत की थी। चुनावी नतीजों पर उनसे सवाल पूछा गया तो वह हाथ जोड़कर निकल गए।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली चुनाव में 1 फरवरी से 4 फरवरी के बीच 12 रैलियां की थी। इस दौरान उन्होंने शाहीन बाग़ और जामिया नगर में भी रैली की थी। इसके अलावा करावल नगर, रोहिणी, बदरपुर, विकासपुरी, द्वारका, पटपडगंज और शाहदरा में भी रैलियों को संबोधित किया था। सीएम योगी दिल्ली चुनावों में स्टार कैम्पेनर के रूप में शामिल थे।

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का किया निरीक्षण
योगी ने सबसे पहले नवनिर्मित चौकाघाट-लहरतारा फ्लाईओवर का निरीक्षण किया। फिर पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह के आवास पर पहुंचकर उनकी पत्नी एवं पूर्व महापौर सरोज सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया। योगी ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को वाराणसी आ रहे हैं। मोदी यहीं से लोकसभा सदस्य हैं।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top