एसडीएम ने खुद रची थी अपने ऊपर हमले की साजिश ,गिरफ्तार
एसडीएम सपकाले, पुष्पेंद्र सिंह गौतम, एवं जावेद अख्तर ने मिलकर रची थी हमले की साजिश
मोबाइल से 44000 ऑडियो क्लिप बरामद
एसडीएम ने अपने ऊपर हमले की साजिश कृष्णा विश्वविद्यालय को व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा का फायदा उठाते हुए स्वयं के लिए आर्थिक लाभ लिया
छतरपुर एसडीएम ने अमित सिंह अर्जुन श्रीवास् सतीश सोनी नामक लड़कों को लेकर अपने ऑफिस में सुनियोजित तरीके से तोड़फोड़ करवाई एसडीएम कार्यालय में तोड़फोड़ के बाद मीडिया से जुड़े लोगों को बुलाया गया और घटना को हाईलाइट करवाया गया प्रकरण की विवेचना में स्पष्ट है कि पुष्पेंद्र सिंह गौतम और अभय भदोरिया के बीच और व्यवसाय प्रतिद्वंद्विता है पुष्पेंद्र सिंह गौतम ने खजुराहो विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय के अभय भदोरिया को फ़साने के लिए इस षड्यंत्र में एसडीएम अनिल सपकाले और जावेद अख्तर का साथ दिया प्रकरण में एसडीएम अनिल सपकाले पुष्पेंद्र गौतम जावेद अख्तर राजू बुंदेला अर्जुन श्रीवास् अमित परमार से पूछताछ के आधार पर घटना में प्रयुक्त कट्टा कारतूस बेसबॉल का बैट लाठी आदि बरामद की गई प्रकरण में आरोपी पुष्पेंद्र सिंह गौतम जावेद अख्तर राजेंद्र सिंह अमित सिंह अर्जुन श्रीवास् गिरफ्तार किए गए