झण्डी दिखाना थी लेकिन सिंधिया सड़क पर दौड़ाने लगे बस
January 31, 2020

ग्वालियर
-पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बने बस ड्राइवर,सिटी बस सेवा के शुभारंभ के दौरान चलाई बस,स्मार्ट सिटी योजना के तहत शुरु की गई है बसें।
आज ग्वालियर पहुंचे पूर्व के द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज स्मार्ट सिटी योजना के तहत नई यात्री बसो की सेवा का उद्घाटन किया । उन्हें झंडी दिखाकर इन्हें रवाना करना था लेकिन वे इसकी जगह ड्राइविंग सीट पर न केवल बैठ गए बल्कि उसे चलाते हुए मोती महल से बैजा ताल तक लेकर भी गए ।