किन्नर के प्रेमी की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार..
महाराष्ट्र के पुणे से हुआ गिरफ्तार..
सिवनी के कोतवाली थाना अंतर्गत 08 जनवरी 2020 को किन्नर स्वाति परते ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी,कि उसके दोस्त भुसावल निवासी निजाम को जबलपुर के सुल्तान उर्फ तौफीक ने धारधार हथियार से मौत के घाट उतार दिया है।घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी की तलाश शुरू की।गौरतलब है,कि मामला किन्नर युवती से प्रेम प्रसंग का है।सिवनी के ललमटिया में स्वाति परते नामक एक किन्नर रहती है। इसकी दोस्ती सोशल मीडिया फेसबुक पर जबलपुर तीन पत्ती क्षेत्र में पेट्रोल पंप के पास रहने वाले सुल्तान से हुई। इसके बाद 2018 में दोनों ने मंदिर में जाकर प्रेम विवाह कर लिया था। 8 जनवरी को सुल्तान जबलपुर से स्वाति से मिलने आया। इसी बीच स्वाति के पास महाराष्ट्र के भुसावल निवासी निजाम को देखकर उसे कुछ शक हुआ। इसके बाद तीनों के द्वारा ललमटिया क्षेत्र में ही सुनसान स्थान पर जाकर बैठकर शराब का सेवन किया गया।वहीं उसके पति सुल्तान को यह शक हो गया,कि स्वाति उसके पति सुल्तान को धोखा दे रही है। इसी बात को लेकर तीनों के बीच शराब पीते-पीते वाद विवाद हुआ,विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि सुल्तान ने निजाम के साथ मारपीट करते हुये धारधार हथियार चाकू से वार कर दिया,जिससे निजाम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद सुल्तान मौके से फरार हो गया,घटना को अंजाम देने के बाद सुल्तान का मोबाईल मौके पर ही स्वाति को मिला था,जो उसने पुलिस को दिया था।घटना के बाद पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने एक पुलिस टीम का गठन कर आरोपी की सरगर्मी से जबलपुर सहित अन्य स्थानों पर पतासाजी शुरू कर दी थी।इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी सुल्तान उर्फ तौफीक अपनी खाला के यहां महाराष्ट्र के पुणे में रह रहा है,तब पुलिस टीम द्वारा उसकी खाला के घर जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।आज पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।