हथियार की नोंक पर सराफा कारोबारियों से लूट

20 ग्राम सोना, 500 ग्राम चंादी और 29000 नगद लेकर भागे बदमाश
मुरैन। मुरैना के सबलगढ थाना इलाके में तीन नकाबपोश बदमाशों ने लूट की एक बडी वारदात को अंजाम देते हुए दो सराफा कारोबारियों से लाखों का माल और नगदी लूट ली जिसके बाद बदमाश हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए पुलिस ने दौनों कारोबारियों की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों केखिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
बताया गया है कि रामपुर से अपनी दुकान बंद कर सराफा कारोबारी सुनील सोनी सबलगढ आ रहा था वो अन्य कारोबारी राकेश सिंघल के साथ सबलगढ थाना इलाके के हीरामन डंाडे के पास रामपुर घाटीपर पहंुचा ही था की यहंा तभी तीन नकाबपोश बदमाशों ने उनकी बाईक को ओवर टैक कर रोक लिया और कट्टा दिखाकर उनके कब्जे से सोना-चंादी और 29000 हजार की नगदी पार कर दी। जिसके बाद दौनों फरियादियों ने सबलगढ थाने पहंुच कर पुलिस को मामले की जानकारी दी पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
—————-