बिहार की महिला में मिले घातक कोरोना वायरस के लक्षण

क्या चीन समेत पूरी दुनिया के लिए चिंता की वजह बना कोरोना वायरस भारत में भी दस्तक दे चुका है? यह आशंका उठी है क्योंकि बिहार की एक महिला में इसके लक्षण नजर आए हैं। महिला हाल ही में चीन से लौटी है।\\
-
चीन ने कोरोना वायरस से निपटने को पूरी ताकत झोंकी
चीन ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। महामारी का रूप लेते वायरस फैलने से रोकने को चीन ने युद्धस्तर पर अभियान चलाया है। उसने लोगों से हाथ मिलाने से परहेज का संदेश जारी करते हुए अनेक उपाय किए हैं। वायरस के वैक्सीन की खोज में वैज्ञानिकों को दिन रात एक करने को कह दिया है। इस बीच, कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या रविवार को 56 हो गई। 1975 लोगों के इससे पीड़ित होने की खबर है। इनमें से 324 लोगों की हालत नाजुक है। वहीं, वुहान के मेयर ने आशंका जताई है कि एक हजार और नए केस सामने आ सकते हैं।
नेपाल में कोरोना वायरस की पुष्टि, भारत की सीमाओं पर सख्ती
नेपाल में खतरनाक कोरोना वायरल की पुष्टि हो गई है। इसके बाद भारत ने नेपाल से सटी अपनी सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी है। वहीं, बिहार में कोरोना वायरस के लक्षण मिलने के बाद महिला का इलाज जारी है।