दिल्ली की तरह रतलाम में भी धरना शुरू
January 27, 2020

रतलाम । ‘हम भारत के लोग’ बैनर तले दिल्ली के शाइन बाग की तरह रविवार को सीए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू किया गया। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर हरमाला रोड फूल मंडी के पास ध्वजारोहण किया गया, जिसमें क्षेत्र की महिलाएं, बच्चे और पुरुष बड़ी संख्या में शामिल हुए। ध्वजारोहण कार्य्रकम के पश्चात क्षेत्र की महिलाओं ने सीए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ अपनी राय जाहिर करते हुए धरने पर बैठ गई और उठने से इनकार कर दिया। उनका कहना था कि हम जब तक काला कानून वापस नहीं लिया जाएगा, तब तक यहीं पर धरने पर बैठे रहेंगे।