कम्प्यूटर बाबा ने रेत का अवैध उत्खनन करती मशीनों पकड़ा
January 25, 2020

कम्प्यूटर बाबा ने रेत का अवैध उत्खनन करती मशीनों पकड़ा
नरसिंहपुर में नदी न्यास के अध्यक्ष महामंडलेश्वर कम्प्यूटर बाबा ने देर रात करीब 12 बजे जिले के गाडरवारा के पास संसारखेड़ा(वेदर) घाट में तीन पोकलने और एक जेसीबी मशीन पकड़ी। इनकी जब्ती की कार्रवाई संबंधित अधिकारियों द्वारा की गई। मेहरागांव घाट में दल-बल देख नदी से निकलकर भाग रहे दो पोकलेन मशीनों को दौड़कर पकड़ा गया।