एसएएफ ग्राउण्ड पर हुई फुल ड्रेस रिहर्सल
January 24, 2020

स्कूली छात्र-छात्राओं ने भी संास्कृतिक प्रस्तुतियों की प्रेक्टिस की
ग्वालियर। 26 जनवरी को ग्वालियर के एसएएफ ग्राउण्ड पर होने वाली परेड के लिए शुक्रवार की सुबह यहंा फुल ड्रेस फाईनल रिहर्सल हुई जहंा एसपी नवनीत भसीन सहित तमाम अधिकारियों ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों का जायजा लिया। और परेड का निरीक्षण किया। इसके साथ ही यहंा स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा गणतंत्र दिवस पर होने वाले संास्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल की। यहंा बता दें कि इस बार गणतंत्र दिवस परेड में प्रदेष के खा़द्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्ऱद्युम्न सिंह तेामर मुख्य अतिथि होंगे और परेड की सलामी लेंगे।