भीम सेना भी बैठी NRC के खिलाफ धरने पर
मंदसौर । NRC ओर CAA को लेकर देशभर में चल रहे धरना प्रदर्शन को लेकर , मंदसौर में भी नीलम शाह दरगाह परिसर में मुस्लिम समुदाय की महिलाओं पुरुषों के साथ भीम सेना के कार्यकर्ताओं ने भी धरने में भाग लिया ! पूरे देश में हो रहे प्रदर्शन की वजह चाहे जो भी रही हो लेकिन मंदसौर मैं इस प्रदर्शन की एक खासियत भी है वह यह है कि पिछले महीने हुई अतिवर्षा के कारण मंदसौर के कई इलाकों के मकान पूरे पूरे डूब गए थे, जिसमें घर के सामान के साथ साथ सारे कागजात भी बह गए थे ! धरने पर बैठे इन पुरुषों और महिलाओं का कहना है कि यदि आज इनसे कोई सरकारी कागज मांग ले तो इनके पास दिखाने को कुछ भी नहीं है जो भी कागजात थे, वह सब पानी में बह गए अगर आज कोई अधिकारी आकर इनसे एक कागजात भी मांगता है तो इनके पास दिखाने को कुछ भी नहीं है !
Byte – अश्फाक उल्ला खान शहर काजी
Byte – मुस्लिम महिला