शिविर लगाकर बनवाये आयुष्मान कार्ड
January 22, 2020

*आयुष्मान कार्ड शिविर संपन्न*
*
ग्वालियर ।सीनियर सिटीजन डे केयर सेंटर सी पी कॉलोनी पर आयोजित किया गया शिविर का प्रांरभ 10:30 से हुआ जिसमें 250 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 75 हितग्राहीयों के आयुष्मान कार्ड बने शिविर में श्री मुकेश जैन एवं कमल पटेल सहित नवल किशोर शर्मा श्री विजय श्रीवास्तव श्रीमती अंजुला राठौर श्रीमती छाया अग्रवाल श्री अवध किशोर सिंह आदि ने अपनी सहभागिता दी । इस अवसर पर विशेष रूप से वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती सत्या शुक्ला एवं श्री राम पाठक की उपस्थिति रही जिनकी सेवाएँ भविष्य में सेंटर को उपलब्ध रहेंगी । कार्ड बनाने का कार्य सुश्री प्रिया दास द्वारा किया गया।