जबलपुर में पहली बार हुआ तोप का परीक्षण
January 21, 2020

मध्य प्रदेश के जबलपुर में पहली बार तोप का परीक्षण किया गया। खमरिया रेंज में पहली बार सारंग तोप का परीक्षण किया गया। अलग-अलग एंगल से फायरिंग की जांच कर अब यह तोप सेना को सौपी जाएगी।
मध्य प्रदेश के जबलपुर में मंगलवार को पहली बार तोप का परीक्षण हुआ। खमरिया की फायरिंग रेंज में सारंग गन का परीक्षण किया गया। सारंग गन की क्षमता 30 किमी से ज्यादा है, परीक्षण में 4 फायर किए गए, जिसमें 15 डिग्री, फिर 0 डिग्री, फिर 15 डिग्री पर फायर हुए। अब यह गन सेना को सौंपी जाएगी।