इंदौर में शहरी विकास मंत्रालय की स्टैंडिंग कमेटी के सांसदों का दौरा
January 15, 2020

इंदौर शहर में केंद्र सरकारी के शहरी विकास मंत्रालय की स्टैंडिंग कमेटी के सांसद पहुंचे। बुधवार सुबह सभी सबसे पहले शहर के आदर्श मार्ग पहुंचे और वहां अवलोकन किया। ये सभी सांसद इंदौर शहर के विकास कार्यों को देखेंगे। भाजपा सांसद जगदंबिका पाल इस कमेटी के चेयरमैन हैं। इस दौरान सांसदों के साथ इंदौर नगर निगम आयुक्त आशीष सिंह, कलेक्टर लोकेश जाटव, शहर के सांसद शंकर लालवानी, विधायक महेंद्र हार्डिया और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह भी मौजूद रहे।