शिवपुरी के बैराड़ में पुलिस लाइन के पीछे मिली युवक की लाश
January 4, 2020

शिवपुरी के बैराड़ में थाने के पीछे स्थित पुलिस लाइन में शनिवार सुबह एक युवक की लाश पड़ी हुई मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि ये नगर परिषद वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद रविशंकर नामदेव का भाई गिरिराज नामदेव का शव है। गिरिराज की नाक पर चोट के निशान पाए गए हैं जबकि मौके पर कच्ची शराब की थैलियां मिली हैं। पुलिस ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को मौके पर बुलाने के लिए सूचना वरिष्ठ अधिकारियों के लिए भेज दी है।
ग्वालियर में 12 घरों में घुसे चोर, करीब 30 लाख का सामान ले गए
ग्वालियर में देर रात चोरों ने एक साथ करीब 12 घरों पर धावा बोला। यहां से वे सामान और नकदी ले गए, जो कुल 30 लाख रुपए की बताई जा रही है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। ठंड होने की वजह से लोग गहरी नींद के आगोश में थे, इस वजह से कुछ लोगों को समझ नहीं आया कि चोर घर में घुस आए हैं।