बाबा महाकाल की भस्मआरती में शामिल हुए मंत्री जयवर्धन सिंह

इंदौर. प्रदेश सरकार के नगरी विकास एवं आवास मंत्री जयवर्द्धन सिंह शनिवार को बाबा महाकाल की भस्मआरती में शामिल हुए। वे सुबह 4 बजे महाकाल मंदिर पहुंचे और बाबा को जल चढ़ाकर नंदी हाॅल मंे बैठ बाबा की आरती को निहारा। इस दौरान स्थानीय विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष मौजूद रहे। मंत्री ने 2 घंटे से अधिक समय बाबा की भक्ति में बिताया और बाबा का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में माफिया राज के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
मंत्री ने चर्चा में कहा कि उन्होंने बाबा महाकाल से प्रदेशवासियों पर असीम कृपा व आशीर्वाद बनाए रखने की कामना की। आने वाले समय मे भी मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में हम बाबा के दरबार की सेवा करते रहेंगे व पूरे प्रदेश का और विकास करेंगे। जयवर्द्धन सिंह शुक्रवार रात ही उज्जैन पहुंच गए थे और रात्रि विश्राम के बाद तड़के बाबा की भस्मआरती में शामिल हुए। बाबा के दर्शन के बाद वे उज्जैन से भोपाल के लिए रवाना हो गए।