इंदौर में भू माफिया रितेश अजमेरा के क्लब हाउस पर कार्रवाई
January 2, 2020

इंदौर में भू माफिया रितेश अजमेरा के क्लब हाउस पर कार्रवाई
इंदौर शहर में प्रशासन और नगर निगम की टीम की भूमाफिया पर कार्रवाई जारी है। गुरुवार सुबह रितेश अजमेरा उर्फ चंपू की कॉलोनी में बने क्लब हाउस को नगर निगम की टीम ने गिरा दिया। प्रशासन की लगातार जारी कार्रवाई से इंदौर शहर में माफियाओं सकते में है।