ग्वालियर में ठंड से पक्षियों की मौत

भोपाल। मध्य प्रदेश में तेज ठंड के साथ अब कई इलाकों में बूंदाबांदी भी शुरू हो गई है। मंगलवार सुबह इंदौर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई। मध्य प्रदेश के दतिया में न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री और टीकमगढ़ में 2.2 डिग्री दर्ज हुआ। वहीं ग्वालियर और नौगांव में पारा 3 डिग्री दर्ज किया गया। मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों में भोपाल में न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री, इंदौर में 12.4 डिग्री और जबलपुर में 8.6 डिग्री दर्ज हुआ। मध्य प्रदेश के कई इलाकों में घना कोहरा भी छाया रहा। शहडोल और आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। शहडोल-उमरिया रोड और शहडोल-रीवा रोड पर वाहन चलाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
ग्वालियर शहर में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने बेजुबान पक्षियों की जान ले ली। विजय नगर में 10-12 पक्षी सड़क पर पड़े मिले। ये शायद नीम के पेड़ के ऊपर बैठे थे और एक-एक कर नीचे गिरने लगे। इन्हें प्रवासी पक्षी बताया जा रहा है।
शहर और न्यूनतम तापमान
शिवपुरी – 7.0
दतिया – 1.4
श्योपुर – 4.6
टीकमगढ़ – 2.2
नौगांव – 3.0
खजुराहो – 3.5
भोपाल – 9.4
ग्वालियर – 3.0
सागर – 6.8
रतलाम – 6.5
गुना – 6.0
धार – 7.6
खंडवा – 12.4
खरगोन – 9.2
इंदौर – 12.4
जबलपुर – 8.6
होशंगाबाद – 14.0
बैतूल – 8.0
पचमढ़ी 13.0
सतना – 7.0
सीधी – 9.4
रीवा – 6.6
शाजापुर – 10.5
राजगढ़ – 9.4
उज्जैन – 10.8
सिवनी – 10.4
उमरिया – 5.8
मलाजखंड़ – 9.7
नरसिंहपुर – 7.0
दमोह – 5.6
ग्वालियर में गुजर गया 100 साल का सबसे सर्द सोमवार
हाड़ कंपाने वाली, गलन देने वाली, शूल सी चुभने वाली, मौसम की खबर लिखते वक्त यह विश्लेषण अभी तक हम अत्याधिक सर्दी के लिए प्रयोग करते आए हैं। लेकिन ग्वालियर में सोमवार को कुछ ऐसा हुआ कि सारे शब्द बौने से लगने लगे। न्यूनतम यानी रात का तापमान, जब सोमवार सुबह देखा गया तो महज 2.2 डिग्री निकला। बस तभी तय हो गया कि आज ठंड नए कीर्तिमान दर्ज करने पर आमादा है, हुआ भी यही। दोपहर ढाई बजे पारे ने जो अंक बताया ऐसा मौसम विज्ञानियों ने इससे पहले कभी नहीं देखा था। अधिकतम तापमान महज 8.3 पर ही अटक गया।