राजू कुकरेजा और ललित नागपाल के खिलाफ एफआईआर
December 29, 2019
ग्वालियर ।
होटल ला सफायर के गिरे हुए भवन में चोरी-छिपे लिफ्ट निकलवाने के मामले में राजू कुकरेजा और ललित नागपाल सहित छह लोगों के खिलाफ यूनिवर्सिटी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया । यह
कार्यवाही नगर निगम द्वारा की गई शिकायत के आधार पर की गई है ।
गौरतलब है कि प्रदेश में चल रहे एंटी माफिया अभियान के तहत बीते सप्ताह बिना मंजूरी निर्माण तथा सरकारी जमीन पर निर्माण करने के कारण प्रशासन ने सिटी सेंटर में बनी राजू कुकरेजा और ललित नागपाल की भव्य सफायर नामक बिल्डिं को तोड़ने की कार्यवाही की गई थी । इसे डायनामाइट लगाने की कार्यवाही चल रही थी लेकिन बीती रात बिल्डिंग से चोरी छिपे कीमती लिफ्ट निकालने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन इसके गिरने से एक मजदूर दब गया था । यह खुलासा होने के बाद प्रशासन ने यह कार्यवाही की
Photo symbolic