बड़वानी के अंजड़ में कार पलटने से दो की मौत
December 28, 2019

बड़वानी के अंजड़ में कार पलटने से दो की मौत
बड़वानी जिले के अंजड निवासी ग्रेनाईट का व्यापार करने वाले सुमित मोदी बीती रात अपने कुछ मजदूरों को छोड़ने उनके गांव जा रहै थे। तभी रात 11:15 मिनट पर मंडवाडा गांव के बाहर तेज रफ्तार कार रोड से दूर दो पलटी खाकर 200 फीट नीचे उतर गई। जिसके कारण मौके पर ही सुमित मोदी और एक मजदूर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। कुछ मजदूरों के घायल होने कि भी खबर है जिनका बड़वानी साई अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।