कोहरे की वजह से शिवपुरी में टकराए वाहन
December 28, 2019

मध्य प्रदेश में ठंड और कोहरे का असर जारी है। प्रदेश के कई इलाकों में तापमान 9 डिग्री से कम दर्ज हुआ है। वहीं शिवपुरी में कोहरे की वजह से गाड़ियां आपस में टकरा गई, इस हादसे में कुछ लोग घायल हो गए।
शिवपुरी-ग्वालियर फोरलेने पर सतनबाड़ा थाने के सामने हाईवे पर कोहरे की वजह से गाड़ियां आपस में टकरा गई। हादसे में कुछ लोग घायल हो गए और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके दोनों पैरों में फ्रैक्चर हो गया और सिर में गहरी चोट लग गई। मौके पर सतनबाड़ा थाने की 108 एंबुलेंस पहुंच कर घायलों को जिला अस्पताल ले गई, उनका इलाज करवाया जा रहा है। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति का नाम शहीद लाला पिता रसूल खान(40) निवासी झाबुआ है।