LoC पर पाक ने की फायरिंग, भारत ने ढेर किए उसके दौ सैनिक

श्रीनगर। LoC पर पाकिस्तानी सेना ने अपनी फायरिंग का बड़ा खामियाजा भुगता है। लगातार सीमा पर गोलीबार कर रहे पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए भारतीय सेना ने जहां उसके दो सैनिक मार गिराए हैं वहीं 5 से 6 के घायल होने की सूचना है। इतना ही नहीं भारतीय सेना ने पाकिस्तान की एक अग्रिम चौकी को भी तबाह कर दिया है। भारत ने यह कार्रवाई पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन करने के बाद की गई है जिसमें भारतीय सेना के एक नायक शहीद हो गए। पाकिस्तान ने बुधवार को बुधवार को उरी सेक्टर में अग्रिम सैन्य व नागरिक ठिकानों पर भारी गोलाबारी की थी। इसके जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना की एक निगरानी चौकी के पूरी तरह तबाह करने के साथ उसके दो जवानों को मार गिराया।
गोलाबारी में शहीद भारतीय जवान की पहचान 18 मराठा लाइट इनफेंट्री के नायक ब्रिजेश के रूप में हुई है, हालांकि देर शाम तक रक्षा मंत्रालय से इसकी पुष्टि नहीं हुई थी। इस बीच, गोलाबारी से पैदा हालात के मद्देनजर प्रशासन ने उरी सेक्टर में सिलीकोट, नांबला, हथलंगा व उसके साथ सटे इलाकों से करीब दो दर्जन लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया है। साथ ही अग्रिम बस्तियों में रहने वाले लोगों को खुले स्थानों पर न जाने की सलाह दी गई है।जानकारी के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने बुधवार सुबह 11.30 बजे पाकिस्तान ने उरी के सिलीकोट इलाके में गोलाबारी शुरू कर दी। भारत ने संयम रखा, लेकिन कुछ ही देर में मोर्टार व तोप के गोले सिलीकोट के साथ सटे हथलंगा, नांबला व उसके साथ सटे गांवों व अग्रिम चौकियों पर गिरने लगे। इस पर भारतीय जवानों ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी और दोनों तरफ से भीषण गोलाबारी शुरू हो गई। इस दौरान नायक ब्रिजेश गंभीर रूप से जख्मी हो गए। अस्पताल ले जाने के दौरान ही वह शहीद हो गए।