दुकान में घुस गया ट्रक, ड्रायवर की मौत
December 24, 2019

बेकाबू ट्रक दुकान में घुसा, चालक-खलासी फंसे
सतना।राष्ट्रीय राजमार्ग75 पर सिविल लाइन थाना अंतर्गत साईं गार्डन पन्ना नाका के पास ट्रक क्रमांक यूपी 93 एटी8364 बेकाबू होकर पेड तोडते हुए नाला फांदकर दुकान में जा घुसा। चालक और खलासी ट्रक में फंसे।चालक की मौत क्लीनर को निकालने की की जा रही कोशिश। मौके पर नही पहुँची सिविल लाइन पुलिस स्थानीय लोग निकालने की लगा रहे जुगत डायल 100 आकर वापस लौटी।
लंबी रेस्क्यू मशक्कत के बाद क्लीनर को निकाला जा सका जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है ।