मध्य प्रदेश में भी NRC और CAA को लेकर हुआ विरोध प्रदर्शन
December 19, 2019

मध्य प्रदेश के खंडवा में ईदगाह में मुस्लिम समाज के लोगों ने नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर जमकर विरोध किया। सभी ने इस कानून को जल्द वापस लेने की मांग की और कहा कि यह कानून देश में लोगों को बांट रहा है। उधर मुरैना में भारतीय जनता युवा मोर्चा रैली के नेता और कार्यकर्ता रैली निकालने जीवाजीगंज पार्क में पहुंची, इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को रोक दिया। पुलिस का कहना था कि यहां धारा 144 लागू हैं, ऐसे में रैली नहीं निकाल सकते। इस दौरान पुलिस और भाजयुमो नेताओं के बीच तीखी बहस भी हुई।